Hockey Tournament: अकमल के दो गोल से केडी सिंह बाबू एकादश बनी चैंपियन, जमन लाल शर्मा टीम को 2-0 से हराया
लखनऊ, अमृत विचार : अकमल के शानदार दो गोलों की बदौलत केडी सिंह बाबू एकादश ने द्वितीय विजय मित्र द्विवेदी डिवीजन सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। शनिवार को चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में केडी सिंह बाबू एकादश ने जमन लाल शर्मा एकादश को 2-0 से हराया।
विजेता टीम को पुरस्कार पद्मश्री मंजूर हसन ने प्रदान किए। इस मौके पर ओलंपियन सैयद अली, ओलंपियन सुजीत कुमार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंजू बिष्ट और आलोक द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी व अधिकारी मौजूद रहे। टूर्नामेंट का आयोजन केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में किया गया।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। पहले क्वार्टर में केडी सिंह बाबू एकादश के अकमल ने 15वें मिनट में विपक्षी डिफेंस को भेदते हुए शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा बनाए रखते हुए अकमल ने 26वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास पर दूसरा गोल दागा।
दो गोल से पिछड़ने के बाद जमन लाल शर्मा एकादश ने आक्रामक रणनीति अपनाई, लेकिन केडी सिंह बाबू एकादश की सशक्त रक्षापंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, मगर स्कोर नहीं बदल सका। अंततः केडी सिंह बाबू एकादश ने 2-0 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।
