Varanasi Encounter : वाराणसी में मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान बिजनौर निवासी आसिफ हुयी है। 

वहीं एक अन्य बदमाशों की पहचान जिशान के रूप में हुई है। पुलिस ने इन लोगों के पास से तमंचा बरामद किया है। सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी ने बताया कि दोनों बदमाश छीना-झपटी और जहरखुरानी की कई वारदातों में वांछित थे। इन दोनों का आपराधिक इतिहास है। सिगरा थाना के प्रभारी संजय मिश्रा को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने के लिए लहरतारा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हैं। 

इसके बाद पुलिस की टीम ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश आसिफ के पैर में गोली लग गई। वहीं, पास की झाड़ियों में जाकर छिप गया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने वाराणसी और आसपास के जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। 

संबंधित समाचार