Google Maps का नया फीचर: गलत लेन में फंसने का झंझट खत्म
गूगल मैप्स ने नैविगेशन को अगले टेक लेवल पर पहुंचाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने एक ऐसा हाई-टेक फीचर पेश किया है, जो आपकी कार के कैमरे से लाइव फीड लेकर रियल टाइम में बताएगा कि कब और किस लेन में शिफ्ट करना है। इसे नाम दिया गया है -Live Lane Guidance। यह फीचर खासतौर पर उन वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनमें Google Built-in सिस्टम मौजूद है। यानी यह स्मार्टफोन वाले ऐप पर नहीं चलेगा, बल्कि कार के इंटीग्रेटेड हार्डवेयर से जुड़ा रहेगा।
एआई+कैमरा मिलकर देंगे सबसे सटीक नैविगेशन
Google के मुताबिक यह नया फीचर कार में लगे फ्रंट-फेसिंग कैमरा से सड़क की लेन मार्किंग्स और रोड साइन पढ़ेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उस लाइव वीडियो फीड को प्रोसेस करके Google Maps के नैविगेशन से सिंक करेगा। जैसे ही कार किसी जंक्शन या हाइवे टर्न के करीब पहुंचेगी, सिस्टम रियल टाइम में बताएगा कि किस समय किस लेन में जाना है। यह अलर्ट विजुअल और ऑडियो दोनों फॉर्मेट में मिलेगा, जिससे ड्राइवर को लेन बदलने में आखिरी मिनट की अफरा-तफरी नहीं होगी। इस टेक्नोलॉजी का फायदा खासतौर पर हाइवे और मल्टी-लेन रूट्स पर दिखेगा, जहां अब तक ड्राइवर को अचानक लेन कट या गलत टर्न की समस्या का सामना करना पड़ता था।
Polestar 4 से होगी शुरुआत
Google ने घोषणा की है कि Live Lane Guidance का पहला रोलआउट Polestar 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी में किया जाएगा। शुरुआत United States और Sweden में होगी, जिसके बाद इसे अन्य देशों और ऑटो ब्रांड्स के वाहनों में भी धीरे-धीरे एक्सपैंड किया जाएगा।
गूगल के आंकड़ों के अनुसार हर महीने करीब 2 बिलियन यूजर्स Google Maps के नैविगेशन का इस्तेमाल करते हैं। अब कंपनी पारंपरिक ऐप अनुभव से आगे बढ़कर वाहन हार्डवेयर इंटीग्रेशन वाले ऑटो-टेक सेगमेंट में नई दिशा स्थापित कर रही है।
भारत में कब होगा लॉन्च
भारत में इस फीचर की लॉन्च टाइमलाइन फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे देश में प्रीमियम ईवी और कनेक्टेड कार्स की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस तरह की तकनीकें भारतीय सड़कों पर भी जल्द दिख सकती हैं। Google Built-in वाले वाहनों जैसे Volvo, Polestar और Honda के कुछ नए मॉडल पहले से ही भारत में मौजूद हैं, इसलिए संभावना है कि आने वाले कुछ वर्षों में Live Lane Guidance भारतीय यूजर्स तक भी पहुंच जाए।
