बाराबंकी : महादेवा महोत्सव में बिचौलियों की सक्रियता से बढ़ी चुनौती, जानिए पूरा मामला
महोत्सव में लिस्ट के कार्यक्रम ही होंगे सम्पन्न- संयुक्त मजिस्ट्रेट
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस बार भी मेला प्रशासन के सामने बिचौलियों से निपटना बड़ी चुनौती बन गया है। कार्यक्रमों की सूची जारी होने के बावजूद कुछ दलाल अन्य कार्यक्रमों की सेटिंग-गेटिंग में जुटे हुए हैं। यही वजह रही है कि बीते वर्षों में कई अच्छे कार्यक्रम परवान नहीं चढ़ पाए।
मेला प्रशासन द्वारा 17 नवंबर से शुरू होने वाले सात दिवसीय महोत्सव की कार्यक्रम सूची सोशल मीडिया पर साझा की जा चुकी है। इसमें नामचीन कवियों, प्रख्यात बॉलीवुड और भोजपुरी गायकों, ग़ज़ल कलाकारों तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ दो दिवसीय दंगल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। महोत्सव को सफल बनाने के लिए आईएएस संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं मेला सचिव गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी सहित पूरा तहसील प्रशासनिक अमला पूरी मेहनत से जुटा है।
हालांकि, प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बिचौलियों की सक्रियता चिंता का विषय बनी हुई है। ये लोग मोटी रकम के लालच में मेला प्रशासन और प्रभावशाली व्यक्तियों से साठगांठ कर कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी जमाने की कोशिश में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ऐसे बिचौलिये महोत्सव की गरिमा को प्रभावित करते हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या इस बार प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में सफल होता है या फिर पिछले वर्षों की तरह ये दलाल फिर से अपनी जड़ें जमा लेंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं मेला सचिव गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सूची में शामिल कार्यक्रम ही सम्पन्न हों। किसी भी प्रकार की अनियमितता या बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
