बाराबंकी में महिला लेखपाल को फोन पर गोली मारने की धमकी, पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट की दर्ज
बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पट्टाधारकों को कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम को धमकी देने का मामला सामने आया है। टीम की सदस्य लेखपाल रुबी यादव को स्थानीय व्यक्ति ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी। लेखपाल रुबी यादव ने थाना सुबेहा में दी तहरीर में बताया कि 7 नवंबर को तहसीलदार हैदरगढ़ के आदेश पर गठित राजस्व टीम जिसमें राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, खिचडू सिंह, लेखपाल शनिकान्त जैसवार, विमलेन्द्र प्रताप और भूपेन्द्र यादव शामिल थे, ने गाटा संख्या 7 पर मौके पर पैमाइश कर कब्जा दिलाने की कार्रवाई की थी।
रुबी यादव के मुताबिक, इसी कार्रवाई से नाराज़ होकर जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी ग्राम तिलहा मजरे रतौली ने 9 नवंबर को सुबह उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर धमकी दी कि “अगर कोई भी पट्टेदार कब्जा करने आया तो उसे गोली मार दूंगा, और गोली चली तो इसके जिम्मेदार एसडीएम और लेखपाल होंगे। बताया कि पूरी धमकी की रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल में सुरक्षित है। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े :
आगरा : न्याय दिलाने का वादा कर वकील ने रेप पीड़िता से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
