पर्यावरण बचाने का अनोखा तरीका: बाराबंकी के झोलामैन बने प्रेरणास्रोत, कागज की जगह कपड़े पर लिखा हुआ न्योता काटकर खींचा ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 बाराबंकी, अमृत विचार। शादी-ब्याह में जहां लोग आकर्षक कागज़ी कार्ड पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, वहीं 'झोलामैन' के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी अजीत प्रताप सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने भतीजे की शादी में कागज़ के कार्ड की जगह कपड़े पर लिखा हुआ न्योता बांटकर सबका ध्यान खींच लिया। 

अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शादी के बाद कागज़ के कार्ड अक्सर फेंक दिए जाते हैं, जबकि उनमें भगवान गणेश की तस्वीरें, मंत्र और पूर्वजों के नाम छपे होते हैं। उनका कूड़े में मिल जाना बेहद दुखद है। साथ ही, कागज़ निर्माण के लिए असंख्य पेड़ काटे जाते हैं, जिससे पर्यावरण को गहरा नुकसान होता है। 

उन्होंने बताया कि कपड़े का न्योता न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि उपयोगी और टिकाऊ भी है। यह धोने पर रूमाल की तरह साफ हो जाता है और वर्षों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड की छपाई के लिए उन्हें महाराष्ट्र के पुणे जिले की एक विशेष प्रिंटिंग प्रेस से संपर्क करना पड़ा, क्योंकि उत्तर भारत में इस प्रकार की छपाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस अनोखी पहल की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में है। 

जिन लोगों को कपड़े का न्यौता मिला, वे अजीत प्रताप सिंह की सोच की सराहना करते नहीं थक रहे। उनका कहना है कि यदि हर शादी में इस तरह के पर्यावरण हितैषी न्यौते दिए जाएं तो न केवल परंपरा जीवित रहेगी बल्कि धरती भी मुस्कुराएगी। 

गौरतलब है कि अजीत प्रताप सिंह पहले भी प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर लोगों को कपड़े के झोले उपयोग करने के लिए प्रेरित कर चुके हैं, जिसके चलते उन्हें 'झोलामैन' की उपाधि मिली। अब उनके कपड़े के कार्ड की पहल ने उन्हें फिर से चर्चा में ला दिया है। अजीत सिंह का संदेश भी सबको सोचने पर मजबूर कर गया। 

पेड़ काटकर रिश्ते मत जोड़िए, कपड़े से भी प्यार के रिश्ते खूब निभते हैं। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता मुन्ना, गोविंद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने कहा कि यदि हर व्यक्ति ऐसी सोच अपनाए तो प्रकृति का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा।

ये भी पढ़े : 
आगरा : न्याय दिलाने का वादा कर वकील ने रेप पीड़िता से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 

 

संबंधित समाचार