रामपुर : भड़काऊ भाषण मामले में सपा नेता आजम खां बरी
विवेचक के खिलाफ डीजीपी को लिखा पत्र
रामपुर, अमृत विचार। भड़काऊ भाषण मामले में मंगलवार को आजम खां एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। जहां कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सपा नेता आजम खां को बरी कर दिया है।
सिविल लाइंस थाने में छह साल पहले सपा नेता आजम खां पर भड़काऊ भाषण के मामले में 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एसडीएम सदर पीपी तिवारी की ओर से सपा नेता आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। उसके बाद इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही थी। मंगलवार को आजम खां कोर्ट में पेश हुए। जहां साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने उनको बरी कर दिया है। अधिवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने आईओ के खिलाफ कोर्ट ने डीजीपी को कार्रवाई के लिए लिखा है।
