UP: फर्जी कॉल सेंटर सेंटर का भंडाफोड़...ठगी करने वाले पांच लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बबराला, अमृत विचार। दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बबराला का युवक शिव गुप्ता भी शामिल है। अन्य आरोपितों में बिहार का सूरज कुमार, गाजियाबाद निवासी अभिषेक शर्मा और दिल्ली निवासी राहुल अग्रवाल व राहुल चौहान हैं। पुलिस ने छह लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दिल्ली के गुरु अंगद नगर में फर्जी कॉल सेंटर की सूचना पर छापेमारी की। पता चला कि गिरोह के सदस्य खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन सपोर्ट टीम का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करते थे। यह लोग वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए कॉल करते थे, जो भारत में अवैध है। 

गिरोह अल्ट्रा व्यूअर जैसी एप्लीकेशन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर को रिमोट एक्सेस पर लेकर उसमें वायरस या तकनीकी समस्या का झूठा संदेश दिखाते थे। इसके बाद समस्या को दूर करने के नाम पर पीड़ितों से नकद के बजाय गिफ्ट कार्ड मंगवाते थे, जिन्हें अमेरिका में बैठे एक एजेंट के माध्यम से नकदी में बदला जाता था। गिरोह हर एक पीड़ित से 4,500 से 50,000 रुपये तक की ठगी करता था।

 

संबंधित समाचार