बाराबंकी पुलिस बनी चैंपियन : उन्नाव रही उपविजेता, अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। 10वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 28वीं लखनऊ जोन अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 के फाइनल मुकाबले में विजय श्री बाराबंकी टीम के नाम रही। वहीं उन्नाव टीम दूसरे नंबर पर रहकर उपविजेता बनी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के हाथों प्रतियोगिता का समापन हुआ।

यह प्रतियोगिता 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित हुई, जिसमें ग्रुप ‘ए’ एवं ‘बी’ की कुल 8 टीमों बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुलतानपुर, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर एवं हरदोई ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला बाराबंकी और उन्नाव की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बाराबंकी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उन्नाव की टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ती है, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।

पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों में मैन ऑफ द सीरीज रोहित भड़ाना उन्नाव, मैन ऑफ द मैच अभिषेक सिंह बाराबंकी, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट मनीष यादव उन्नाव, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक सिंह बाराबंकी रहे। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार