विधानमंडलों के बीच संवाद लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक... हरियाणा विधानसभा की लोक उपक्रम समिति का यूपी दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: हरियाणा विधानसभा की लोक उपक्रम समिति के सदस्यों ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। इस दौरान महाना ने कहा कि विधानमंडलों के बीच अध्ययन और संवाद लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती का प्रतीक हैं। इस प्रकार के दौरे न केवल आपसी अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि सुशासन और पारदर्शिता के क्षेत्र में बेहतर नीतियों के निर्माण में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा ने भी सार्वजनिक उपक्रमों की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हरियाणा विधानसभा की समिति का यह अध्ययन दौरा दोनों राज्यों की समितियों के बीच सहयोग और संवाद को और सुदृढ़ करेगा।

हरियाणा विधानसभा की लोक उपक्रम समिति के सभापति राम कुमार गौतम के नेतृत्व में आए इस दल में प्रमुख रूप से गीता भुक्कल और बलवान सिंह दौलतपुरिया सदस्य के रूप में मुख्य रूप से शामिल हैं।

संबंधित समाचार