UP News: पांच जिलों में 864 करोड़ की छह परियोजना मंजूर, बरेली में दो और लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा में एक-एक परियोजना स्वीकृत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रेरा ने 188वीं बैठक में दी स्वीकृति, 1,470 इकाई होंगी होंगी विकसित

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने मंगलवार को लखनऊ मुख्यालय पर प्राधिकरण की 188वीं बैठक में लखनऊ, बरेली, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर व वाराणसी में छह परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन पांच जिलों में 863.94 करोड़ के निवेश से 1,470 वाणिज्यिक और आवासीय इकाइयां विकसित की जाएंगी।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों के साथ परियोजनाओं का प्रस्ताव व प्रस्तुतिकरण देखा और विकसित करने की मंजूरी दी है। इसमें जरी-जरदोजी और फर्नीचर उद्योग के लिए प्रसिद्ध बरेली में दो परियोजनाएं, औद्योगिक केंद्र कानपुर नगर में एक परियोजना, गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, लखनऊ और वाराणसी में एक-एक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें बिल्डरों की अधिकांश परियोजनाएं आवासीय हैं, जबकि व्यावसायिक परियोजनाएं लखनऊ और नोएडा की हैं।

लखनऊ की एक परियोजना में 136.94 करोड़ का निवेश, वाराणसी की एक परियोजना में 48.94 करोड़, कानपुर नगर की परियोजना में 173.64 करोड़, बरेली की दो परियोजनाओं में 60.42 करोड़ और नोएडा की एक परियोजना में सर्वाधिक 444 करोड़ के निवेश से 1,470 व्यावसायिक व आवासीय इकाइयां विकसित की जाएंगी। इस प्रकार रियल एस्टेट क्षेत्र में लगभग 864 करोड़ का निवेश करके इन्हें तैयार किया जाएगा।

संबंधित समाचार