सऊदी में नौकरी के नाम पर ठगे 2.55 लाख: व्हाट्सएप पर भेजा जाली वीजा टिकट, विरोध पर छेड़छाड़ और दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने रियल एस्टेट कंपनी की महिला कर्मी से 2.55 लाख रुपये ठग लिए। व्हाट्सएप पर भेजे गए तीन युवकों के वीजा और टिकट जाली निकले। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने महिला से छेड़छाड़ करते हुए धमकी दी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उन्नाव निवासी पीड़िता एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है। 1 फरवरी को उसकी मुलाकात बालागंज हाजी मार्केट स्थित ‘जमजम ट्रेवेल्स’ के अफरोज से हुई। बातचीत में उसने सऊदी अरब भेजने का झांसा दिया और अबू साद से बात कराई। आरोपियों ने कहा कि अगर वह किसी को नौकरी के लिए भेजेगी तो उसे कमीशन मिलेगा। भरोसा कर महिला ने सर्वेश कुमार, रविकांत और राजनारायण की नौकरी की बात की।

आरोपियों ने तीनों के पासपोर्ट लिए और महिला से 95 हजार रुपये नकद व 1.60 लाख रुपये खाते में मंगाए। कुछ दिन बाद व्हाट्सएप पर वीजा और टिकट भेजे, जो जांच में जाली निकले। रुपये वापस मांगने पर महिला को हरिनगर स्थित कमरे पर बुलाया गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ कर धमकाया गया।

ठाकुरगंज पुलिस ने अफरोज निवासी आजमगढ़, अबू साद निवासी ठाकुरगंज और हाफिज के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, धमकी, छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :
अयोध्या राम मदिर ध्वजारोहण में कैसे शामिल होंगे पीएम मोदी... विकल्पों पर मंथन जारी, सुरक्षा कारणों से इन रूटों पर किया जा रहा विचार 

 

संबंधित समाचार