लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिसोरा शहामत के प्रधान की मौत
पसगवां, अमृत विचार। विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत सिसोरा शहामत के प्रधान सलमान खान उर्फ गुड्डा (40) की एक सड़क दुघर्टना में बुधवार की रात मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर हुई।
प्रधान सलमान उर्फ गुड्डा बुधवार को बाइक से शाहजहांपुर गये थे। रात को वह वापस घर आ रहे थे। चौकी व कस्बा मोहम्मदपुर ताजपुर के निकट एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इससे पहले मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पुलिस को कुछ राहगीरों ने सूचना दी कि प्रधान की बाइक को किसी ट्राली ने टक्कर मारी है। फिलहाल वाहन की पुष्टि नहीं हो सकी। सलमान अपने पीछे पत्नी के अलावा एक दुधमुंही बच्ची छोड़ गए हैं। उनकी मौत से गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रोना बिलखना किसी से देखा नहीं जा रहा था।
