Moradabad: अमरोहा से दवा लेने आई महिला से नकदी छीनकर बाइक सवार फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अमरोहा से मुरादाबाद दवा लेने आई महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दो हजार छीन कर फरार हो गए। घटना मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार स्थित एलआईसी ऑफिस के पास की है।

गुरुवार को जनपद अमरोहा बाईपास क्षेत्र निवासी महक पत्नी भूरा ने मझोला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी मां शबनम परवीन की दवा लेने महानगर के दिल्ली रोड स्थित बुद्धि विहार में एक महिला चिकित्सक के क्लीनिक पर आई थी। जैसे ही वह एलआईसी ऑफिस के पास पहुंचीं, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार रुके। महक ने पता पूछा, तभी हेलमेट पहने दो बदमाशों ने उनके हाथ से दवा का पर्चा और दो हजार रुपये छीन लिए और मौके से भाग निकले। 

पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीरों की भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लोगों की मदद से महिला को खुशहालपुर पुलिस चौकी ले जाया गया,जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरु की। मझोला थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मझोला कोतवाली आरपी सिंह ने बताया कि महक नाम की महिला ने पैसे छीनने को लेकर तहरीर दी है। जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार