Lucknow University Semester Exam: बीए, बीएससी, बीकॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगा सेमेस्टर तीन और पांच का एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेंगी। वहीं गणित, सांख्यिकी और एंथ्रोपोलॉजी विषयों की नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत परीक्षाएं 15 से 18 दिसंबर तक होंगी।

बीए पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं, गणित, सांख्यिकी और एंथ्रोपोलॉजी को छोड़कर, 25 नवंबर से 6 जनवरी तक चलेंगी। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक और बीएससी पंचम सेमेस्टर की 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक होंगी।
बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक तथा पंचम सेमेस्टर की 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक निर्धारित की गई हैं। इंप्रूवमेंट परीक्षाएं 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित होंगी। छात्र-छात्राएं विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

संबंधित समाचार