IPL 2026: KKR का धमाकेदार ऐलान! मिनी ऑक्शन से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़ा उलटफेर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंडियन प्रीमियर लीग के 2026 सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपनी टीम को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। 16 दिसंबर को होने वाले मिनी प्लेयर ऑक्शन से ठीक पहले, जहां 15 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी है, KKR ने कोचिंग विभाग में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को फ्रेंचाइजी ने अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त कर लिया है, जो टीम की गेंदबाजी इकाई को नई धार देंगे।

भरत अरुण की विदाई, साउदी की धमाकेदार एंट्री

पिछले सीजन में KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां लीग स्टेज खत्म होने पर टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर सिमट गई। इस असफलता से सबक लेते हुए फ्रेंचाइजी ने कोचिंग सेटअप को पूरी तरह रिफ्रेश करने का फैसला किया। भरत अरुण, जो अब लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ रहे हैं, की जगह टिम साउदी को लाया गया है। KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने उत्साह जताते हुए कहा, "टिम का हमारे परिवार में दोबारा स्वागत है। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें यकीन है कि गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी वे शानदार तरीके से निभाएंगे।"

साउदी अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं और हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए बॉलिंग कंसल्टेंट की भूमिका निभाई थी। उनकी विशेषज्ञता KKR के युवा गेंदबाजों को निखारने में अहम साबित हो सकती है।

वॉटसन, नायर और ब्रावो का नया रोल – स्टार-स्टडेड कोचिंग पैनल

साउदी की नियुक्ति से पहले KKR ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच बनाया, जबकि अभिषेक नायर को हेड कोच की कमान सौंपी गई। पिछले सीजन से टीम से जुड़े ड्वेन ब्रावो अब मेंटर की भूमिका में होंगे। यह पावर-पैक्ड कोचिंग टीम KKR को चैंपियन बनाने की दिशा में मजबूत कदम लग रही है।

अब फैंस की निगाहें 15 नवंबर को आने वाली रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट पर टिकी हैं। क्या KKR बड़े सितारों को बरकरार रखेगी या सरप्राइज देगी? मिनी ऑक्शन में क्या रणनीति अपनाई जाएगी? ये सवाल IPL 2026 को और रोमांचक बना रहे हैं!

संबंधित समाचार