Wrestler Pooja Dhanda : इस बिजनेसमैन की दुल्हनियां बनी हरियाणा की पहलवान पूजा ढांडा, निजी रिसॉर्ट में संम्पन्न हुआ विवाह 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हिसार। अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान पूजा ढांडा ने यहां एक निजी रिसॉर्ट में विवाह के बंधन में बंध गईं। हिसार के सुंदर नगर निवासी पूजा ने बृहस्पतिवार को जिले के घिराय गांव के व्यवसायी अभिषेक बूरा से शादी की। बुडापेस्ट में 2018 विश्व चैंपियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक विजेता, पूजा ने 2010 युवा ओलंपिक और 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक के अलावा 2014 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था। 

वह वर्तमान में हिसार के महावीर स्टेडियम में हरियाणा खेल विभाग में वरिष्ठ कुश्ती कोच के रूप में कार्यरत हैं। पूजा ने कहा कि वह शादी के बाद भी कुश्ती ये सक्रिय रूप से जुड़ी रहेंगी। वह युवा पहलवानों को ओलंपिक में पदक जीतने में मदद करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। 

समारोह में कई खिलाड़ी, राजनेता और अधिकारी शामिल हुए। हिसार जिले के बुढ़ाना गांव में जन्मी पूजा ने 2009 में कुश्ती में आने से पहले महावीर स्टेडियम में जूडो से अपनी खेल यात्रा शुरू की थी। जूडो में कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बावजूद उन्हें पूर्व भारतीय पहलवान और कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने कुश्ती को करियर के रूप में अपनाने की सलाह दी थी।

ये भी पढ़े : 
Utpanna Ekadashi 2025 : उत्पन्ना एकादशी पर ना करें अन्न ग्रहण, जानिए कब रखा जायेगा व्रत  

संबंधित समाचार