Utpanna Ekadashi 2025 : उत्पन्ना एकादशी पर ना करें अन्न ग्रहण, जानिए कब रखा जायेगा व्रत
अमृत विचार, लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित राधा रमण बिहारी मन्दिर इस्कान के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास ने बताया कि 15 नवंबर को उत्पन्न एकादशी है, इस दिन अन्न ग्रहण ना करें। अपरिमेय श्याम दास ने बताया कि इस्कान मंदिर में भक्तों के लिए श्रीमद्भागवतम की कक्षा प्रातः 6 बजे होगी। उन्होंने बताया कि एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ अगले दिन समय से व्रत का पारण किया जाना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। व्रत पारण समय 16 नवम्बर रविवार को प्रातः 9:12 से 10:03 बजे तक होगा।
