लखीमपुर खीरी : रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य नहीं हो पाया पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अब 23 नवंबर की मध्य रात तक रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन रहेगा बंद

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर गोला जंगल वाली रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मेगा ब्लॉक की अवधि एक सप्ताह बढ़ाई गई है। अब 23 नवंबर की मध्य रात तक रेलवे क्रॉसिंग पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

लखीमपुर रोड स्थित जंगल वाली रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य निर्माणधीन है, जिसमें स्टील फ्रेमिंग, डेक, गर्डर, लॉन्चिंग के लिए 29 अक्टूबर से 16 नवंबर की मध्य रात तक 19 दिनों का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य को पूरा किया जाना था। कार्य पूरा न हो पाने के चलते कार्यदाई संस्था ने अधिकारियों को पत्र लिखकर मेगा ब्लॉक बढ़ाए जाने की अपील की थी, जिस पर शुक्रवार को अधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद मेगा ब्लॉक की अवधि एक सप्ताह बढ़ाई गई है। अब रेलवे क्रॉसिंग पर 23 नवंबर रविवार तक छोटे बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। 29 अक्टूबर से ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मेगा ब्लॉक लिए जाने के चलते रोडवेज बसों और बड़े वाहनों को सिकंद्राबाद और अलीगंज मार्ग होकर लखीमपुर, सीतापुर के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते लखीमपुर सीतापुर जाने वाले लोगों को अधिक समय और धन खर्च कर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां, बैलगाड़ी को चीनी मिल पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का फेर काटकर अलीगंज रोड, भूतनाथ रेलवे क्रॉसिंगों पर जाम में फंसकर आना पड़ रहा है। इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन निकलने के समय वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जिसमें राहगीर, वाहन चालक, विद्यार्थी, शिक्षक सभी घंटो जाम में फंसे रहते हैं। एक सप्ताह तक  लखीमपुर रोड जंगल वाली रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बंद होने की अवधि बढ़ जाने से समस्याएं और बढ़ जाएगी। हालांकि ओवर ब्रिज चालू हो जाने के बाद इन सभी समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

संबंधित समाचार