BBD C Division Cricket League: कई दिग्गज टीमों ने दर्ज की जीत, 14 टीमों का महामुकाबला जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: 21वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को 14 टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर पूरे अंक बटोरे। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जीसीआरजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने ट्रम्फ स्टारलेट्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। ट्रम्फ स्टारलेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाये। जवाब में उतरी जीसीआरजी ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

केसीएफए ग्राउंड पर एसएमआर क्रिकेट अकादमी ने सेंट एंस क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से मात दी। जवाब में एसएमआर ने 79/4 बनाकर मैच जीत लिया। वहीं डीडी गोसाईगंज मैदान पर आस्का ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया। फ्रेंड्स की टीम 93 रन पर ऑल आउट हुई। जवाब में आस्का ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसी तरह सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर विजन क्रिकेट क्लब ने लखनऊ क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से मात दी। लखनऊ क्रिकेट क्लब ने 153 रन बनाये। विजन ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

एलडीए स्टेडियम पर क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप ने नकवी स्पोर्टिंग को 5 विकेट से हराया। नकवी स्पोर्टिंग ने 199 रन बनाये। जवाब में प्रमोशन ग्रुप ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।वहीं स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम पर हिंदुस्तान फायर क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी को 135 रनों से पराजित किया। हिंदुस्तान फायर ने 230/7 रन बनाये। जवाब में गैलेक्सी टीम 95 रन पर सिमट गई। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर लखनऊ हंटर्ज ने यूनिटी क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। यूनिटी ने 187/8 रन बनाये।जवाब में हंटर्ज ने 191/2 बनाकर मैच जीता।

एनडीबीजी मैदान पर शाकुंभरी क्रिकेट क्लब ने अशर्फी क्लब को 2 विकेट से हराया। शाकुंभरी ने 163/8 रन बनाकर जीत दर्ज की। वहीं सार ग्राउंड पर लखनऊ क्रिकेटर्स ने केवीएस क्रिकेट क्लब को 28 रनों से हराया।लखनऊ क्रिकेटर्स ने 244/9 रन बनाये। केवीएस टीम 216 रन पर ऑल आउट हुई। आरआर स्टेडियम पर साउंड इमेजेज ने यंग चैलेंजर्स को 7 विकेट से मात दी।यंग चैलेंजर्स ने 219 रन बनाये। साउंड इमेजेज ने 223 रन बनाकर जीत हासिल की।

सूरज की धारदार गेंदबाजी, पार्थ अकादमी की जीत

सिंड्रा क्रिकेट ग्राउंड पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने ओम स्पोर्ट्स क्लब को 52 रनों से हराया। पार्थ ने 144 रन बनाये।ओम की टीम 92 रन पर सिमटी।विजयी टीम से सूरज ने 3 विकेट लिये।वहीं सूर्या खेल मैदान पर आर्याव्रत क्रिकेट अकादमी ने ग्लोबल स्टार्स को 3 विकेट से मात दी। ग्लोबल स्टार्स ने 153 रन बनाये। आर्याव्रत ने 156/7 बनाकर मैच जीता। प्लेफिट मैदान पर आरकेबी क्लब ने दिव्ययुग आश्रम को 4 विकेट से हराया।दिव्ययुग आश्रम ने 236 रन बनाये।आरकेबी क्लब ने 241/6 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसी तरह लॉर्ड बालाजी स्टेडियम पर स्टैंडर्ड क्लब ने माइक्रोलिट क्लब को 187 रनों से हराया। स्टैंडर्ड ने 311/5 रन बनाये। जवाब में माइक्रोलिट टीम 124/9 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़े :
परिसर में गंदगी, शीशे टूटे... कार्यालय का औचक निरीक्षण कर भड़के DM, 6 अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटें 
Delhi Blast:आतंकी संगठनों के करीब आया परवेज, एजेंसियों की जांच में खुलासा, तीन वर्ष मालदीव में रहने के बाद आया लखनऊ

 

संबंधित समाचार