Pilibhit : पीलीभीत: तालाब के अंदर बेसुध मिला तेंदुआ...इलाज से पहले ही मौत, टीम पड़ताल में जुटी
बरखेड़ा, अमृत विचार। तालाब किनारे बेहोशी की हालत में तेंदुआ मिलने से खलबली मच गई। पहले तो ग्रामीण घबरा गए और फिर शोर पर भीड़ जमा हो गई। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिस पर टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि तेंदुआ की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा खास की है। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ कामकाज को जा रहे थे। इस बीच उनकी नजर एक तालाब की तरफ पड़ी। बताते हैं कि वहां पर एक तेंदुआ बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। उसके गर्दन और पैर में घाव थे। पहले तो ग्रामीण घबरा गए और आबादी के नजदीक तेंदुआ पड़ा देख दौड़ लगाई। शोर मचाकर अन्य लोगों को बताया। फिर कुछ ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
तेंदुआ जिंदा था लेकिन बेसुध सी हालत थी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात परखे। टीम अपनी कार्रवाई में जुट गई। हालांकि तेंदुआ की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों का ये भी कहना है कि क्षेत्र में एक और तेदुआ भी देखा गया है। फिलहाल वनकर्मियों के देरी से पहुंचने की भी बात कही जाती रही। इधर, वन दरोगा सुरेश गंगवार तेंदुआ की मौत होने की पुष्टि की है। मौके पर वन विभाग के अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं।
