प्रयागराज : कूड़ेदान में दवाएं मिलने से हड़कंप, मेजा सीएचसी का मामला
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सरकारी दवाएं कूड़ेदान में मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
वायरल वीडियो में कूड़ेदान में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं देखी जा सकती हैं। ये दवाएं मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए थीं। दवाओं को इस तरह फेंका जाना सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को देखने को मिल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस मामले का संज्ञान नहीं लिया गया था।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और लापरवाही पर सख्ती बरतने की बात कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इन दवाओं से जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सकता था।
लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। मेजा सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर शमीम अख्तर ने बताया कि उन्हें वीडियो के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
