प्रयागराज में अवैध कब्जा खाली कराने गई राजस्व टीम पर हमला: दो व्यक्ति घायल, 13 पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज। जिले के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत ग्राम करनाईपुर में एसडीएम (फूलपुर) के आदेश पर पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा खाली कराने गई राजस्व टीम पर हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

एसीपी (फूलपुर) विवेक यादव ने बताया कि एसडीएम फूलपुर के बेदखली आदेश का अनुपालन करने राजस्व की टीम सोमवार शाम बहरिया थाना अंतर्गत ग्राम करनाईपुर गई थी जहां जमीन पर पहले से काबिज कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया। 

उन्होंने बताया कि इस हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के सिर में चोट लगी है। हालांकि उनकी स्थिति अब सामान्य है। राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर थाना बहरिया में 13 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

यादव ने बताया कि इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान अज्ञात लोगों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी थी जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। 

ये भी पढ़े :
योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी के सभी सरकारी अस्पालों में फ्री मिलेगा हार्ट अटैक इंजेक्शन, बाजार में 40 से 50 हजार कीमत

संबंधित समाचार