निर्माता बने पंकज त्रिपाठी, 'Perfect Family' से बतौर Producer करेंगे करियर की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी आठ कड़ी वाली ‘परफेक्ट फैमिली’ के साथ बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत करेंगे। यह वेब सीरीज यूट्यूब पर रिलीज होगी, जिसके लिए दर्शकों को निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जेएआर पिक्चर्स के अजय राय एवं मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित और पलक भांबरी द्वारा तैयार किया गया यह शो 27 नवंबर को जेएआर सीरीज के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। 

निर्माताओं के अनुसार, ‘परफेक्ट फैमिली’ के पहले दो एपिसोड मुफ्त होंगे जबकि दर्शक 59 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर बाकी के एपिसोड देख सकते हैं। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित इस सीरीज में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 

इस सीरीज की कहानी एक सामान्य परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी छोटी बेटी के साथ हुई एक घटना के बाद थेरेपी लेने के लिए मजबूर होता है। यह सीरीज हास्य के माध्यम से भारत में थेरेपी से जुड़ी धारणाओं को लोगों के सामने लाती है। 

त्रिपाठी ने कहा कि पारंपरिक रिलीज प्रारूपों को चुनौती देने वाली सीरीज के साथ पहली बार निर्माता बनना ‘‘तरोताजा करने वाला और जरूरी’’ लगा। उन्होंने कहा, “परफेक्ट फैमिली’ मेरे दिल के बेहद करीब है, न सिर्फ अपनी कहानी के लिए बल्कि हमारे द्वारा चुने गए प्रसारण के विकल्प के लिए भी। यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अन्य की तरह मजबूत प्लेटफॉर्म बन गया है।

ये भी पढ़े :
बेटे का नामकरण, परिणीति और राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा; दिखाई पहली झलक 

 

संबंधित समाचार