बेटे का नामकरण, परिणीति और राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा; दिखाई पहली झलक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है। चोपड़ा और चड्ढा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट में बच्चे के साथ दोनों की तस्वीरें साझा कीं और बेटे का नाम बताया। चोपड़ा और चड्ढा ने कैप्शन में बच्चे के नाम का मतलब भी समझाया। 

कैप्शन में लिखा है, "जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम - तत्र एव नीर... हमारे दिलों को जीवन की एक शाश्वत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम 'नीर' रखा - शुद्ध, दिव्य, असीम।" 

चोपड़ा और चड्ढा की 24 सितंबर, 2023 को द लीला पैलेस, उदयपुर, राजस्थान में पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में शादी हुई। अगस्त में, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त पोस्ट के साथ अपनी आने वाली संतान की घोषणा की थी। परिणीति चोपड़ा ने 19 अक्टूबर को पुत्र को जन्म दिया।

ये भी पढ़े : 
Birthday Special Sushmita Sen : 50 साल की हुई मिस यूनिवर्स...कई फ्लॉप के बाद इन हिट फिल्मों से हुई मशहूर 

संबंधित समाचार