देश का पहला एंटी ड्रोन पेट्रोल वाहन लांच, सीमा पार से ड्रग्स-आतंक का सामान लाने वाले ड्रोन्स को करेगा भस्म
इंदौर : काउंटर-ड्रोन एवं एयर डिफेंस प्रौद्योगिकी कंपनी 'इंद्रजाल' ड्रोन डिफेंस ने बुधवार को देश का पहला एंटी ड्रोन पेट्रोल व्हीकल (एडीपीवी) लॉन्च किया जो सीमा पार से आने वाले ड्रोनों को मार गिराने में सक्षम होगा। यह पूरी तरह से मोबाइल एआई से लैस काउंटर ड्रोन सिस्टम है जो ड्रोन हमलों से बचाव के देश के तौर-तरीकों को बदलने की क्षमता रखता है।
4.jpg)
आज दुनिया में युद्ध के दौरान बढ़ते ड्रोन के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। सीमा पार से आतंकवादी संगठन भी ड्रोन का इस्तेमाल हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए करते हैं। कंपनी ने बताया कि मौजूदा समय में एंटी-ड्रोन उपकरण वाहनों पर अलग से लगाए जाते हैं जो तभी काम करते हैं, जब वाहन अपनी जगह पर स्थिर हो।
वहीं, इंद्रजाल का एडीपीवी चलते हुए भी ड्रोन का पता लगा सकता है, एआई की मदद से खतरे का आंकलन कर सकता है और तुरंत मारकर गिरा सकता है। इसका इस्तेमाल सीमा पर सड़कों, नहरों, खेतों, बुनियादी ढांचों और शहरी क्षेत्रों में किया जा सकता है।
इंद्रजाल के फाउंडर और सीईओ किरण राजू ने कहा, कि इंद्रजाल रेंजर देश की सुरक्षा में एक नया और बेहद असरदार साबित होगा। यह सीमा पार से चलने वाले आपराधिक नेटवर्क को तोड़ता है और कमजोर इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित करता है। खतरनाक ड्रोन्स को रोककर यह युवाओं तक नशा पहुंचने से रोकता है। हमारे शहरों में अवैध हथियारों का प्रवेश रोकता है और संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में रहने वाले किसानों की सुरक्षा करता है।
4.jpg)
यह सिस्टम स्मगलिंग और उग्रवादी नेटवर्क की सप्लाई लाइन और फंडिंग चैनल को तोड़कर उनकी ताकत कम करता है। इसकी ऑटोमेटेड इंटरसेप्शन तकनीक पुलिस और बीएसएफ के बोझ को कम कर देती है, जिससे मानव शक्ति का इस्तेमाल अब ज्यादा स्मार्ट और डेटा-आधारित तरीके से हो पाता है। सबसे जरूरी बात- यह उन सीमावर्ती समुदायों को फिर से सुरक्षा, सम्मान और सामान्य जीवन का एहसास दिलाता है, जो वर्षों से लगातार खतरे के बीच जी रहे थे।
