कियारा और सिद्धार्थ बेटी को दिया क्यूट नाम Sarayya, पहली बार शेयर की बेटी की पहली झलक
दिल्ली।अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी अभिनेत्री पत्नी कियारा आडवाणी ने शुक्रवार को अपनी बेटी का नाम सराया मल्होत्रा रखने की घोषणा की। दंपति ने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की और एक तस्वीर भी जारी की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक, हमें प्राप्त दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सराया मल्होत्रा।" सिद्धार्थ (40) और कियारा (34) ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में एक निजी समारोह में शादी की थी।
