बढ़ाई जाएगी रेलवे की सुरक्षा: किसान एक्सप्रेस में बम की अफवाह के बाद अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। पटरंगा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को किसान एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह के बाद अयोध्या के सभी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट हो गई है। अयोध्या धाम व कैंट रेलवे स्टेशनों पर हर आने जाने वाले यात्रियों व उनके सामान पर निगाह रखी जा रही। टीम द्वारा प्लेटफार्म व परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। लगेज स्कैनर से उनके सामानों की तलाशी के बाद ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जा रहा है। यात्री भी डीएफएमडी से होकर गुजर रहे हैं। अयोध्या कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने पैदल गश्त और बैग चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पूर्व में ही 235 सीसीटीवी लगाए गए हैं, इनमें 15 एफआरएस कैमरे भी शामिल हैं। इसमें एक हजार से ज्यादा क्रिमिनल बेस वाले अपराधियों का डाटा है। ऐसे अपराधी यदि स्टेशन परिसर में दाखिल होंगे तो तत्काल वह कैमरों की मदद से पकड़ में आ जाएंगे।

आरपीएफ प्रभारी नीरव मिश्र ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, गश्त बढ़ा दी गई है। सभी एंट्री प्वॉइंट पर बैरियर लगे हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।


ये भी पढ़े : 
प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे... भव्य होगा राममंदिर वार्षिक उत्सव, शामिल होगी राष्ट्रपति मुर्मू 

 

संबंधित समाचार