UP Board Exam: यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर को लेकर बड़ा अपडेट... इस दिन स्कूल करा सकेंगे केंद्रों की सूची में संसोधन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह सूची एक नवम्बर 2025 तक जिलों से प्राप्त तहसील स्तर की समितियों द्वारा प्रमाणित/अपडेट की गई विद्यालयों की सूचनाओं के आधार पर तैयार की गई है।

रविवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह के स्तर से जारी आदेश के अनुसार, यदि किसी विद्यालय, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, छात्र या अभिभावक को प्रस्तावित परीक्षा केंद्र को लेकर कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वे इसे उचित कारण एवं प्रमाण सहित चार दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे और आवश्यकतानुसार उन्हें केंद्रीकृत केंद्र निर्धारण समिति को भेजेंगे। परिषद ने स्पष्ट किया है कि अंतिम संशोधित सूची 11 दिसंबर 2025 तक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। आदेश में जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे इस सूचना को व्यापक स्तर पर प्रसारित करें ताकि कोई भी छात्र या संस्था केंद्र निर्धारण प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

संबंधित समाचार