बदायूं: बस की टक्कर से मैजिक चालक और चार जानवरों की मौत
विजय नगला, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित गांव घटपुरी के पास डबल डेकर बस ने लोडर वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडर वाहन चालक जिला कासगंज के युवक और चार जानवरों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घायलों को भर्ती कराया गया है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।
जिला कासगंज के थाना सड़पुरा क्षेत्र के गांव गंगसारा निवासी खिलाड़ी और उनका बेटा गौरव अपने 9 जानवर बेचने के लिए जिला बरेली के देवचरा की बाजार लोडर वाहन से जा रहे थे। लोडर वाहन चंद्र किशोर (50) चला रहे थे। उनके पीछे दूसरा लोडर वाहन बर्फ लेकर बिनावर जा रहा था। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बिनावर थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे से उतरने वाले मार्ग पर राजस्थान की डबल डेकर बस ने दोनों लोडर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा होते ही बस का चालक और परिचालक के अलावा बर्फ लदे लोडर वाहन का चालक मौके से भाग गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से बस और लोडर वाहनों को राजमार्ग किनारे खड़ा कराकर आवागमन दुरुस्त कराया। पुलिस ने कासगंज के लोडर वाहन के चालक चंद्र किशोर को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी और खिलाड़ी और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चार जानवरों की मौत हो गई थी और पांच जानवर घायल थे। पुलिस ने जानवरों के मालिक व उनके घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे।
