रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
रामपुर, अमृत विचार। केमरी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मायके वाले ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना निवासी राकेश ने अपनी 25 वर्षीय बेटी आरती की शादी केमरी थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर कदीम निवासी राजू के साथ की थी। राजू जेसीबी का ड्राइवर है। बताया जाता है कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद ससुराली आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद आरती के साथ विवाद करते रहते थे। उसी के चलते शनिवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बाद में परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे और शव को देखकर रोना पीटना मचा दिया था। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।वहीं केमरी एसओ हिमांशु चौहान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
मृतक के दोनों बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल
आरती के दो लड़के हैं और दोनों बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है। बड़ा लड़का तीन साल और दूसरा लड़का 10 माह का है। मां की मौत के बाद दोनों बेटों का अब ख्याल कौन रखेगा। यही सोचकर सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। क्योकि मायके वालों का कहना है कि ससुराल वाले काफी दिनों से आरती को परेशान कर रहे थे। कई बार उसने दहेज मांगने की शिकायत भी की थी। मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।
