Moradabad : NH पर काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, ऑटो सवार परिवार के छह लोगों की मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। रोडवेज बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में बैठे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की मौत अस्पताल जाकर हुई। घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो सवार परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
मामला दिल्ली-लखनऊ नेशन हाईवे का है, कुंदरकी के अब्दुल्लापुर गांव का रहने वाला परिवार ऑटो से कटघर क्षेत्र के रफतापुर गांव में भात की रस्म अदा करने जा रहा था। जीरो प्वाइंट के पास तेज रफ्तार मेरठ डिपो की बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो चला रहे संजू समेत सीमा, आरती, अभय, और सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अनन्या की मौत इलाज के दौरान हुई।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ऑटो से निकालकर अस्पताल भेजा। टक्कर कितनी तेज रही होगी इसका अंदाता क्षतिग्रस्त ऑटो की हालत देखकर लगाया जा सकता है। जिस परिवार में शादी का माहौल था वहां अब छह लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा है। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
