Bareilly: साइबर ठगों ने तीन लोगों से 17 लाख रुपये ठगे, सीबीआई अधिकारी बताकर किया डिजिटल अरेस्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठग आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शहर में तीन अलग-अलग लोगों के साथ साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। इज्जतनगर में एक युवक को सीबीआई अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिया। वहीं एक युवक के साथ युवती ने फेसबुक पर दोस्ती करके कारोबार में पैसा लगाने की बात कहकर ठगी की। एक अन्य मामले युवक से शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर ठगी कर ली गई। पुलिस ने तीनों अलग-अलग मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

केस 1

महानगर निवासी सैयद हुसैन शमीम नकवी ने बताया कि 18 नवंबर को अज्ञात युवक ने सुबह 11:21 बजे उसे कॉल की। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसके बाद कहा कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। एक घंटे में सीबीआई की टीम उसके घर आ जाएगी। उसके बाद उसे डिजिटल अरेस्ट करके केस की फाइल बंद करने के नाम पर जबरन 68,450 रुपये ऑनलाइन अपने खाते में डलवा लिए। इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

केस 2
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एकतानगर निवासी रजत कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके पास रितिका गोस्वामी के नाम से फेसबुक पर रिक्वेस्ट आई। उसने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। उसके बाद उसकी बात होने लगी लेकिन बाद में युवती ने व्हाट्सएप पर बातचीत करना शुरू कर दी। उसके बाद युवती ने अपने ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताया। उसने ऑनलाइन कारोबार में साझेदारी करने के लिए कहा। जिसमें 22 जुलाई से 3 नवंबर तक उसने अलग-अलग खातों से 9 लाख 94 हजार रुपये युवती के पास भेज दिए। जिसके बाद युवती ने अपना नंबर बंद कर लिया। युवक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

केस 3
बारादरी थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी जियाउल अंसारी ने बताया कि 21 अगस्त को उसके व्हाट्सएप पर मेसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए बताया। उसने पैसे लगाए तो शुरुआत में उसे फायदा हुआ। इसके बाद मेसेज करने वाले ने दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करवाना शुरू कर दिया, जिसके बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं थी। ट्रेडिंग के नाम पर उसने 6 लाख 5 हजार रुपये जमा कर दिए। जिसके बाद मेसेज करने वाले ने उसके सभी पैसों का नुकसान होना बता दिया। युवक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

संबंधित समाचार