अमेठी में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट: बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गांव बारकोट निवासी घनश्याम (45), पुत्र सरजू प्रसाद, रोज की तरह सुबह अपनी मोहनगंज स्थित सर्राफा दुकान पर जा रहे थे।
तभी मोहनगंज- पीढ़ी मार्ग पर स्थित तिलोई तहसील मुख्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर गाड़ी रोक लिया और व्यवसायी से लाखों के जेवरात का बैग छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी व सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुटी है। घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल ने कहा कि बढ़ती घटनाएँ कानून सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
