Bareilly: नगर निगम की जेसीबी चलते ही दुकानदारों में खलबली...40 हजार का जुर्माना, सामान भी किया जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में इन दिनों अवैध रूप से निर्माण करने वालों और अवैध अतिक्रमणकारियों की शामत आई हुई है। बुधवार को जहां सूफी टोला में दो बरातघरों पर बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजता रहा तो दूसरी तरफ नगर निगम ने अय्यूब खां चौराहा ( पटेल चौक ) से लेकर कुतुबखाना घंटाघर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

बुधवार को नगर निगम की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ पटेल चौक से अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू की। सड़क किनारे दुकानदारों का सामान बिखरा मिला। इसके अलावा ठेले और फड़ वालों ने साइड में अतिक्रमण किया था। नगर निगम की टीम देखते ही इनमें खलबली मच गई। 

दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कार्रवाई करते हुए टीम कुतुबखाना तक पहुंचे। रास्ते में जहां भी दुकानदारों का अतिक्रमण दिखा उसको हटवाया। बड़ी तादाद में सामान और ठेलों को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा 40 हजार रुपये का जुर्माना अतिक्रमणकारियों पर ठोका गया। 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज