रामपुर : दो पैनकार्ड मामले में सजा बढ़ाने के लिए अपील दाखिल
सरकार की ओर से दाखिल की अपील, आजम व अब्दुल्ला का मामला
रामपुर, अमृत विचार। सरकार की ओर से पैनकार्ड मामले में सजा बढ़ाने के लिए क्रिमिनल अपील दाखिल की गई है। मामले में एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अपील की कॉपी बचाव पक्ष को रिसीव करा दी गई है। अब दोनों मामलों में 23 दिसंबर को सुनवाई होगी।
दो पैनकार्ड मामले में सजा के खिलाफ एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां के अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिसमें 23 दिसंबर को सुनवाई होगी। इसके अलावा सरकार की ओर से सजा को बढ़ाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। 17 नवंबर को दो पैनकार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सात-सात साल की सजा हुई थी। जिसके बाद से पिता पुत्र जिला कारागार में बंद है। सजा के खिलाफ बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई लगातार चल रही है। शुक्रवार को भी इस मामले में सुनवाई हुई। शुक्रवार को सरकार की ओर से अभियोजन पक्ष ने क्रिमिनल अपील दाखिल की। इसके बाद दो पैनकार्ड मामले में आजम और अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
