UP रेरा ने 3,200 करोड़ रुपये की 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं को दी मंजूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण ने राज्य के नौ जिलों में 16 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी है। इसमें अनुमानित 3,200.16 करोड़ रुपये का निवेश होगा। सोमवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें सबसे ज्यादा परियोजनाएं और निवेश लखनऊ में हैं।
यह मंज़ूरी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में यहां यूपी रेरा मुख्यालय में हुई प्राधिकरण की 190 वीं बैठक में दी गई। बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश रेरा के बयान के अनुसार, मंजूर की गई परियोजनाओं से राज्य भर में 3,845 आवासीय, व्यावसायिक और मिश्रित उपयोग वाली इकाइयों का विकास होगा।
