20 दिसंबर से दर्शकों को लौटाया जाएगा टिकटों का पैसा, जानें कैसे और कहां मिलेगा आपको रिफंड
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला जाने वाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। इसके बाद टिकट रिफंड से जुड़ी जानकारी के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को जारी जानकारी में बताया गया कि जिन दर्शकों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, उन्हें टिकट की पूरी राशि उसी माध्यम से वापस कर दी जाएगी, जिससे भुगतान किया गया था। रिफंड से संबंधित सूचना पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। टिकट धारकों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपना ई-मेल चेक करते रहें। वहीं जिन दर्शकों ने टिकट ऑफलाइन खरीदे हैं, वे अपना रिफंड 20, 21 और 22 दिसंबर को गेट नंबर 2 बॉक्स ऑफिस, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ से सुबह 11 से शाम 6 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेडियम में रिफंड के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। ऑफलाइन टिकट धारकों को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने के साथ आईडी और बैक खाते की पूरी जानकारी को अपने साथ लाना होगा। वहीं दर्शकों को काउंटर पर उपलब्ध रिफंड फॉर्म सही और पूर्ण जानकारी के साथ भरना होगा और मूल टिकट और फॉर्म सत्यापन के लिए जमा करना होगा। सत्यापन के बाद, रिफंड की राशि सीधे दिए गए बैंक खाते में भेज दी जाएगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि सभी दस्तावेजों और जानकारियों के सत्यापन के बाद ही रिफंड प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
