नोएडा के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के दो निजी विद्यालयों को शुक्रवार को बम से उड़ाने धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल को ई-मेल के जरिये मिली। सूचना मिलने पर पुलिस एवं बम निरोधक दस्ता सहित भारी पुलिस बल तथा गौतमबुद्धनगर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले स्कूल स्टाफ और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, वहीं खोजी स्वान दस्ता और एटीएस सहित बम निरोधक टीम द्वारा विद्यालयों में तलाशी अभियान शुरू किया गया तथा जांच एवं गहन छानबीन की गई।

वहीं मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बम की धमकी मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ स्कूलों को एक मेल के माध्यम से बम से उड़ाने का संदेश मिला था, जिसकी सूचना तत्काल विद्यालयों के प्रबंधनों द्वारा पुलिस को दी गई।

जिसपर पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर बम निरोधक दस्ता और खोजी स्वान सहित तकनीकी टीम द्वारा जांच अभियान चलाकर गहन छानबीन की गई जहां कुछ घंटों की जांच और तलाशी में किसी प्रकार का संदिग्ध वस्तु नहीं मिला एवं जांच कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित कर पुष्टि की गई कहीं कोई प्रतिकूल बात प्रकाश में नहीं आई है। 

पुलिसने बताया कि जो धमकी भरा ई-मेल विद्यालयों को प्राप्त हुआ है उस मेल की तकनीकी जांच की जा रही है और कहीं कोई भय की बात नहीं है ये एक तरह के फर्जी मैसेज की श्रेणी में आता है लेकिन पुलिस फिर भी सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिकोण से जो अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं, जैसी मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल्स और अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर पुलिस एवं एंटी स्मॉग टीम द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी है। 

पुलिस द्वारा विशेष रूप से सावधानी पूर्वक तथा एहतियातन गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित सभी बड़े विद्यालयों एवं संवेदनशील स्थानों, भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे अन्य स्थानों पर उपक्रम जारी करते हुए एंटी स्मॉग टीम, बम निरोधक दस्ता, खोजी स्वान टीम एवं सिविल पुलिस के माध्यम से सतर्कता बरतते हुए लगातार जांच का कार्य जारी है। 

इस संबंध में लिखित कार्रवाई की मांग पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और मेल जहां से जारी हुआ है उसकी जांच के लिए टीम कार्रवाई कर रही है जिसे तलाश कर जल्द कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और इसके अतिरिक्त पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की कि घबराने की जरुरत नहीं है।  

संबंधित समाचार