रामपुर जेल में आजम की जान को खतरा : आसिम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पत्रकार वार्ता में आजम खां को ए श्रेणी की सुविधाएं दिए जाने की मांग

रामपुर, अमृत विचार। सपा के शहराध्यक्ष आसिम राजा ने कहा कि पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां को रामपुर जेल में जमीन पर बिछे पट्टे पर लिटाया जा रहा है। कहा कि 78 वर्षीय वरिष्ठ राजनीतिज्ञ के साथ जेल प्रशासन ऐसा बुरा सुलूक कर रहा है। कहा कि अदालत ने कहा कि आजम खां को जेल में ए श्रेणी की सुविधाएं दी जाएं। कहा कि जेल में स्वास्थ्य खराब होने के कारण आजम खां जमीन पर बैठकर नमाज अदा कर रहे हैं। कहा कि जेल में आजम खां की जान को खतरा है। 

राजद्वारा स्थित सपा के कैंप कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्तामें शहराध्यक्ष ने कहा कि जेल मेन्युअल में लिखा है कि ए श्रेणी के कैदी को क्या सुविधाएं मिलना चाहिए। कहा कि आज तक आजम खां को जेल में लेटने को पलंग नहीं दिया गया है वह जमीन पर बिछे पट्टे पर लेट रहे हैं। कहा कि जेल में आजम खां को  टेबल, कुर्सी, स्टूल और लैंप नहीं दिया गया है। कहा कि 10 बार विधायक, 2 बार सांसद और चार बार मंत्री रहने वाले शख्स को जेल में सहूलियतें नहीं दी जा रही हैं। कहा कि सात-आठ डिग्री तापमान में जमीन पर लिटाया जा रहा है। कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे आजम खां की जिंदगी को टारगेट किया जा रहा है। उन्हें ए श्रेणी की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को जेल मेन्युअल भी दिखाया।

अमृत विचार के सवाल के जवाब में कहा कि आजम खां का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके कारण वह अपने परिवार से नहीं मिल पाए थे। कहा कि इस जेल में सहूलियत नहीं मिली उन्हें किसी दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। कहा कि पार्टी हाईकमान को अवगत कराने का अलग मेटर है। कहा कि आजम खां अलग से सुविधाएं नहीं मांग रहे हैं उनके जो कानून ने सुवधाएं दी हैं वह मिलना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सागर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, अमित शर्मा, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार