पीएम मोदी के आगमन को लेकर लखनऊ अलर्ट, 5 घंटे चला मॉक ड्रिल, राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का 25 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : 25 दिसंबर को हरदोई रोड स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों के आने की संभावना है। इस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मिनी बस में सभी अधिकारियों के साथ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर प्रेरणा स्थल तक के सभी प्रमुख मार्गों पर तैयारी देखीं।

नगर आयुक्त न केवल रूट विजिट किया, बल्कि करीब पांच घंटे तक टीम के साथ मॉक ड्रिल भी की। शाम 3 बजे से शुरू हुआ मॉक ड्रिल रात आठ बजे तक लगातार चला। मॉक ड्रिल के दौरान नगर आयुक्त विभिन्न जोनों में अलग-अलग चिन्हित पॉइंट्स पर रुके और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सड़कों की स्थिति, गड्ढों की मरम्मत, फुटपाथों की दुरुस्ती, डिवाइडरों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटों की कार्यशीलता, नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, हरियाली, सौंदर्यीकरण और यातायात प्रबंधन से जुड़े सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर से नियमित निरीक्षण करें और मरम्मत, सफाई, सजावट एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े सभी कार्य समय से पहले पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी कमी को भी गंभीरता से लेते हुए तत्काल दुरुस्त किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।

मॉक ड्रिल के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंतामहेश वर्मा, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, उद्यान अधीक्षक सहित सभी संबंधित जोनल अधिकारी, नगर अभियंता एवं जोनल सेनेटरी अधिकारी मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार