युवाओं के लिए आधुनिक, स्मार्ट और डिजिटल डाक सेवाएं शुरू, IIM में प्रदेश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस
लखनऊ, अमृत विचार : युवाओं के लिए डाक सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में भारतीय डाक विभाग ने आईआईएम लखनऊ में प्रदेश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू किया। उद्घाटन समारोह में आईआईएम निदेशक प्रो. एमपी गुप्ता, उत्तर प्रदेश मुख्य पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार और लखनऊ पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय मौजूद थे।
जेन-जी पोस्ट ऑफिस विशेष रूप से छात्रों के लिए तैयार किया गया है। इसमें डोरस्टेप पिक-अप सेवा, डिजिटल भुगतान, रियल-टाइम पार्सल ट्रैकिंग, स्वचालित पैकेजिंग और आधार नामांकन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही निःशुल्क हाई-स्पीड वाई-फाई और कैफेटेरिया भी है।
12.png)
आईआईएम निदेशक प्रो. एमपी गुप्ता ने कहा कि आधुनिक तकनीक और ट्रैकिंग सिस्टम से डाक सेवाएं और प्रभावी होंगी और छात्रों को लाभ मिलेगा। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि यह केंद्र युवाओं को डाक प्रणाली से जोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में जेन-जी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सेवाओं को स्मार्ट और पारदर्शी बनाया जा रहा है।
यह जेन-जी पोस्ट ऑफिस देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में विकसित 46 थीम आधारित डाकघरों की योजना का हिस्सा है।
