असम में हाथियों का झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतरे
दिल्ली/मालीगांव। सैरांग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20507 डाउन) की कल रात असम में ट्रैक पर हाथी से टक्कर होने के कारण उसका इंजन और पांच डिब्बे से पटरी से उतर गए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। यह दुर्घटना उत्तर सीमांत रेलवे के लूमडींग मंडल के जमुना मुख-कामपुर खंड में रात दो बजकर 17 मिनट पर हुई।
सीमांत रेलवे के मुख्य सम्पर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की जगह गुहावाटी से 126 किलोमीटर दूर है। लूमडींग डिवीजन मुख्यालय से वहां के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन भेज दी गयी थी। रेलवे ने गुहावाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्प लाइन शुरु कर दी है जिनके नं 0361-2731621/ 2731622/2731623 है।
उत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक और लूमडींग डिवीजन के डिवीजनल रेल प्रबंधक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।
पटरी से उतरे डिब्बे के यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बिठा दिया गया था और उन डिब्बों को एक इंजन में जोड़कर आज सुबह करीब सवा छह बजे गुहावाटी के लिए रवाना कर दिया गया था। उस मार्ग की ट्रेनों को अपलाइन के माध्यम से चलाया जा रहा है।
राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत
असम के होजाई जिले में शुक्रवार देर रात हाथियों का एक झुंड सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे आठ हाथियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
प्रवक्ता ने बताया कि नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन देर रात दो बजकर 17 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हो गई। नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ को बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई क्षेत्र में हुई। कदम और वन विभाग के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा जा रहा है और रेल यातायात की बहाली का काम जारी है। सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सायरंग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।
