Moradabad: नौनिहालों पर सर्दी पड़ रही भारी...ओपीडी में हर दिन आ रहे 180 से ज्यादा बीमार बच्चे
मुरादाबाद, अमृत विचार। सर्दी का असर अब बच्चों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। जिला अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में रोजाना 180 से अधिक बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती करना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में सर्दी के कारण बच्चों में टाइफाइड, निमोनिया, बुखार, पेट दर्द और सांस के मामले अधिक हैं। ठंडी हवा, कोहरा और दिन-रात के तापमान में बदलाव से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है, जिससे वे जल्दी बीमार पड़ रहे हैं।
कई बच्चों को तेज बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के साथ लाया जा रहा है। ऐसे मामलों में बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। हालांकि, मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते जिन बच्चों की हालत में सुधार हो जाता है, उन्हें आराम मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चा वार्ड में बेड फुल होने की स्थिति बन रही है। डॉ. एके सिंह ने बताया कि इलाज के लिए आने वाले बच्चों को दवा के साथ ही अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष ध्यान दें। ठंडी हवा से बचाएं और सुबह-शाम बाहर निकलने से परहेज करें। इसके अलावा बच्चों को पौष्टिक आहार दें और साफ पानी पिलाएं। यदि बच्चे को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी या लंबे समय तक खांसी-जुकाम की शिकायत हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
