सिंगापुर स्टाइल में बदलेगा शहर: बस अब कॉरिडोर पर ही.. मेट्रो की भी सुविधा, शॉपिंग से लेकर सेफ पैदल पाथ तक मिलेगा सब कुछ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोपाल सिंह, लखनऊ, अमृत विचार : जिम्मेदारों ने राजधानी के विकास के लिए कॉरीडोर का जो खाका खींचा है वह नि:संदेह यात्रियों को सिंगापुर का आनंद देगा। राजधानी में सिंगापुर की तर्ज पर कॉरीडोर के आस-पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कॉरीडोर से लगा हुआ व्यवसायिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। जहां रेस्टोरेंट, होटल, रिटेल शॉप, पेट्रोल और सीएनजी पम्प, टॉयलेट, हॉस्पिटल भी रहेंगे। रूट पर बस और टैक्सी आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कॉरीडोर के प्रत्येक स्टेशन के पास कम से कम एक दूसरा ट्रांसपोर्ट माध्यम जैसे मेट्रो, बस स्टेशन भी रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए कॉरीडोर के पास सुरक्षित व आसान रास्ते भी बनाये जाएंगे। सभी के लिए एलिवेटेड रोड रहेगी, जिस पर दिव्यांगों और बुजुर्गों को वरीयता दी जाएगी। इन सुविधाओं के साथ यात्री कॉरीडोर पर निर्बाध और सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकेंगे।

सिंगल फेयर ई-जेड कार्ड का हर जगह कर सकेंगे प्रयोग

सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए एक सिंगल फेयर कार्ड इस्तेमाल किया जाएगा। एकीकृत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यह यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा, इसे ई जेड कार्ड का नाम दिया जाएगा। इस कार्ड से गाड़ी पार्किंग, टोल, पेट्रोल-डीजल, सीएनजी लेने और फुटकर खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इस कार्ड से मनी ट्रांसफर करने के साथ खरीदारी पर छूट की मिलेगी।

कॉरीडोर पर सुविधाएं प्रदर्शित करने के लिए लगेंगे साइनेज बोर्ड

कॉरीडोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे। इनमें कॉरीडोर पर यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए ट्रांजिट लिंक गाइड उपलब्ध रहेगी। बस, मेट्रो, टैक्सी और स्थान की दूरी, किराया और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी साइनेज बोर्ड पर प्रदर्शित रहेंगी।

 

संबंधित समाचार