बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में एक कुख्यात इनामी बदमाश मारा गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि 20/21 दिसंबर की दरमियानी रात को पुलिस कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के स्याना मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उसने मोटरसाइकिल से आ रहे दो लोगों को संदेह होने पर रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाईं और भागने की कोशिश की। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और आसपास के अन्य थानों को भी इसकी सूचना दी। बदमाश सेल्टन बम्बा रोड पर पहुंचे तो सामने से गुलावठी थाने की पुलिस भी आ गई। बदमाशों ने खुद को घिरता देखते हुए पुलिस पर दोबारा गोलियां चलाईं। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

एसएसपी ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के रहने वाले आजाद उर्फ पीटर उर्फ जुबेर (35) के रूप में की गई है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। 

उन्होंने बताया कि आजाद पर मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, जौनपुर के साथ-साथ दिल्ली और उत्तराखंड के हल्द्वानी में डकैती, लूट और चोरी समेत विभिन्न जघन्य मामलों के 40 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आजाद का एक साथी भाग गया। पुलिस की तीन टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार