Bareilly: चाचा ने भतीजे की ईंट से कूचकर की हत्या...शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
बरेली/सिरौली, अमृत विचार। रिश्ते के चाचा ने भतीजे की शराब पीने के दौरान विवाद के बाद ईंट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव बेलबुझिया निवासी जावित्री ने पुलिस को बताया कि उनके पति तोताराम के पिता जागनलाल का मौसेरा भाई बदायूं के धर्मपुर गांव निवासी फूलचंद भी कई साल से उनके गांव में ही रह रहा है। तोताराम अपने रिश्ते के चाचा फूलचंद के साथ रोजाना शराब पीता था। शुक्रवार रात भी दोनों ने साथ में शराब पी और इस दौरान विवाद में फूलचंद ने उसके पति के सिर और चेहरे पर ईंट मारकर हत्या कर दी।
वारदात से एक दिन पहले तोताराम की पत्नी जावित्री को फूलचंद मायके छोड़ने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि फूलचंद ही उसे अक्सर मायके छोड़ने जाता था। जावित्री ने बताया कि उसके पति के नाम पर 24 बीघा जमीन है। आरोपी फूलचंद अक्सर कहता था कि कुछ जमीन उसके नाम पर कर दे। इसी वजह से मौका पाते ही हत्या कर दी।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि भतीजे की हत्या करने वाले रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में जमीनी विवाद और प्रेम-प्रसंग की तरफ जांच जा रही है।
