Republic Day celebration: गणतंत्र दिवस परेड में निकलेगी बुंदेलखंड की झांकी..., दिखेगा शौर्य और संस्कृति का संगम
लखनऊ, अमृत विचार : इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बुंदेलखंड की थीम पर आधारित भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली इस झांकी में क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शौर्य गाथा और लोक परंपराओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जाएगा।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्यटन विभाग ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि शोभायात्रा का कथानक बुंदेलखंड की गौरवशाली विरासत, लोककला, पारंपरिक जीवनशैली और वीरता के ऐतिहासिक प्रतीकों पर आधारित होगा। इसके साथ ही क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को भी रेखांकित किया जाएगा, ताकि बुंदेलखंड को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित किया जा सके।
