'मर्यादा की सीमा न लाँघें' CM योगी के किस बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-कुछ तो लोक-लाज रखें 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि मर्यादा की सीमा न लाँघें। सपा प्रमुख यादव ने अपने आधिकारिक ''एक्‍स'' खाते पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के विधानसभा में सोमवार को दिये गये एक वक्‍तव्‍य का पोस्टर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में कहा ''किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी।

संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें।'' यादव ने पोस्‍ट में सत्तारूढ़ दल पर सीधा प्रहार करते हुए करते हुए कहा ''भाजपाई अपनी पार्टी की अंदरूनी खींचतान को चौराहे पर न लाएं, कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।'' 

योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में विपक्षी सदस्यों के कोडीन कफ सिरप के कथित अवैध कारोबार को लेकर किये गये प्रश्‍न के उत्‍तर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर संकेतों में निशाना साधते हुए कहा ''देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्‍ली और एक लखनऊ में बैठते हैं और जब चर्चा शुरू होती तो वे देश छोड़कर भाग जाते हैं।'' 

उन्होंने सपा प्रमुख के साथ एक कोडीन कारोबारी की तस्‍वीर सामने आने का जिक्र बिना नाम लिए किया और विपक्षी सदस्यों की ओर संकेत करते हुए कहा ''मुझे लगता है कि यही आपके बबुआ (अखिलेश यादव) के साथ हो रहा होगा, वह भी इंग्‍लैंड के सैर सपाटे पर जाएंगे और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।'' अपनी राजनीतिक रैलियों में, आदित्यनाथ कई बार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 'बबुआ' कहकर निशाना बनाते हैं। 

ये भी पढ़े : 
विधानसभा परिसर में सपा का प्रदर्शन... कफ सिरप घोटाले को लेकर सरकार पर लगाए आरोप 

संबंधित समाचार