गोंडा में बड़ा हादसा : टेढ़ी नदी बनी काल, मां और मासूम बेटी की डूबकर मौत, एक बेटी गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत से सटी टेढ़ी नदी ने एक हंसते-खेलते परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। नदी पार करते समय हुए दर्दनाक हादसे में मां और उसकी मासूम बेटी की डूबकर मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाद ले के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

तुलसीपुर माझा गांव निवासी सुनीता देवी (40) सोमवार को अपनी दोनों बेटियों अंशु (8) और शुभी (10) के साथ खेत में काम कर रहे देवर सुरेंद्र कुमार को खाना देने जा रही थीं। खेत तक पहुंचने के लिए उन्हें टेढ़ी नदी पार करनी पड़ती है। जैसे ही तीनों नदी पार कर रही थीं, अचानक सुनीता देवी का पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही मां अपनी दोनों बेटियों समेत नदी में गिर पड़ी। पल भर में तीनों गहरे पानी में डूबने लगीं।

मां और बेटियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को नदी से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने सुनीता देवी और 8 वर्षीय अंशु को मृत घोषित कर दिया। 10 वर्षीय शुभी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

6

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह और नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और चिकित्सकों को घायल बच्ची के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

नवाबगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह ने बताया कि टेढ़ी नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची घायल है। मामले की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और बहन को खोने का गम झेल रही घायल शुभी की हालत ने सभी की आंखें नम कर दी हैं। कई परिजन सदमे में बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।

संबंधित समाचार